उत्तर प्रदेशसीतापुर

जिम्मेदारों की अदूरदर्शिता के चलते लगता है जाम।

सीतापुर राकेश पाण्डेय। नये पेराई सत्र 2024-25 के लिए चीनी मिलों के पेराई कार्य शुरू होते ही वाशिंदों को जाम के झाम से दो चार होना पड़ रहा है।अभी तो पेराई कार्य का शुरुआती दौर है। फिर भी जाम जिम्मेदारों की अदूरदर्शिता के चलते वाशिंदों को झेलना पड़ रहा है यदि जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें तो काफी हद तक जाम की समस्या से नागरिकों को निजात मिल सकती है। हम बात कर रहे हैं कस्बा हरगांव की।
जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अन्तर्गत सुप्रसिद्ध अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि०,स्थित है। इस चीनी मिल में पेराई कार्य शुरू हुये अभी एक माह भी नहीं बीता और लोगों को जाम की झाम से दो चार होना पड़ रहा है। हरगांव नगर के मुख्य चौराहे पर यह जाम कभी-कभार इतना भयंकर लग जाता है कि इससे निकलने वाली एम्बुलेंस घंटों फंसी रहती है उसके निकलने की गुंजाइश नहीं रहती काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को निकलवा कर गंतव्य तक पहुंचवाया जाता है तब तक अधिकांश मरीज मौत के मुंह में चले जाते हैं।
ओवरलोड ओवर हाइट ट्रक ट्रालियों के साथ साथ कस्बे के मध्य में खड़े आंड़े तिरछे बेतरतीब ढ़ंग से ऑटो टैक्सी जाम को और अधिक बढ़ाने में सहायक होते हैं। बीते दिवस भी यही हुआ जिसमें हरगांव पुलिस को जाम छुडाने में नाकों चने चबाने पड़े।
आपको बताते चलें कि हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा हरगांव की अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि. पेराई सत्र 2024-25 हेतु अपना पेराई कार्य प्रारम्भ कर चुकी है।
यातायात माह होने के बावजूद आर.टी.ओ.विभाग की लचर कार्यशैली के चलते चीनी मिल को गन्ना क्रय केन्द्रों से आने वाले ओवर लोड एवं ओवरहेड ट्रकें व ट्राला हरगांव कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगा देते हैं इन वाहनों के गुजरने से लोग हर समय अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं कि कहीं किसी के ऊपर गन्ने की फांदी न गिर जाए और जिसके ऊपर भी फांदी गिरी तो सीधे परलोक गमन के लिए उसका टिकट कटना तय है।आरटीओ विभाग की तरफ से ई रिक्शा संचालन हेतु कोई नियमावली न जारी करने से ई रिक्शा चालकों के बेतरतीब संचालन से जाम की स्थित अक्सर उत्पन्न होती रहती है।वर्तमान समय में पारंपरिक पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेला भी चल रहा है जिसकी वजह से बीती शाम ओवर लोड व ओवरहेड ट्रकों के आ जाने व ई रिक्शा का मुख्य चौराहे के चारों मार्गों पर बेतरतीब खडे होने से भयंकर जाम लग गयी।जिसे छुडाने में हरगांव पुलिस को नाकों चने चबाने पड़े।तब जाकर कहीं जाम के झाम से चौराहा मुक्त हो सका।
यहां के लोगों का मानना है यदि नगर पंचायत के जिम्मेदार ई रिक्शा चालकों के लिए एक स्थान सुनिश्चित कर दें जिससे वह चयनित स्थान पर खड़े होकर अपने नंबर से सड़क पर आकर सवारियां भरे तो काफी हद तक जाम से निजात मिल सकती है इसके अलावा जनहित में चीनी मिल प्रशासन यदि गन्ना ढ़ोने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन कर दें जैसे लालपुर लहरपुर तंबौर आदि की ओर से आने वाले वाहनों को सूर्य कुंड तीर्थ के पहले सुर्जीपारा मार्ग से सीधे अपने यार्ड में ले लें दूसरी ओर काजी कमालपुर झरेखापुर पिपरझला की तरफ से आने वाले वाहनों को नहर मार्ग से अपने मिल के लिए ले जाएं तो काफी हद तक जाम की समस्या से नगर वासियों को निजात मिल सकती है इसके लिए पहल जिला प्रशासन के जिम्मेदारों सहित नगर पंचायत के जिम्मेदारों को अवश्य करनी होगी। साथ ही ई रिक्शा ऑटो रिक्शा आदि के लिए स्थान का चयन भी जनहित में करना आवश्यक होगा तभी नगर के वाशिंदे जाम के झाम से छुटकारा पा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button