मिलान फाउंडेशन के अंतर्गत किया गया जन चौपाल का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सिधौली / सीतापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में मिलान फाउंडेशन के अंतर्गत बच्चों ने जन चौपाल का आयोजन किया जिसमें मिलान फाउंडेशन की स्टेट टीम और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शैलजा शुक्ला फैसिलिटेटर लवलेश कुमार व रुचि सिंह की मौजूदगी में एक जन चौपाल आयोजन किया गया । जिसमें फैसिलिटेटर लवलेश कुमार व रुचि सिंह के द्वारा इस जन चौपाल के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और बताया बच्चों ने समाज में हो रही महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया तत्पश्चात महिला सुरक्षा ऑडिट के सर्वेक्षण अंतर्गत गांव की दो समस्याओं को ग्राम प्रधान के समक्ष रखा पहली रात में लाइट का उचित प्रबंध और दूसरी समस्या गांव के विशेष स्थान पर कैमरे की व्यवस्था इसके बाद में ग्राम प्रधान ने दोनों समस्याओं का निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया इसके बाद में ब्लॉक को ऑर्डिनेटर शैलजा शुक्ला ने महिला सुरक्षा ऑडिट के 11 पैरामीटर जैसे रात की बत्ती, चलने की जगह, खुलापन, दृश्यता, सार्वजनिक परिवहन, सुरक्षा, आसपास के लोगों की संख्या, लैंगिक विविधता, अनुभूत, सभी दिशाओं में चलने व देखने की सुविधा, शौचालय की उपलब्धता जैसे सभी पैरामीटर के बारे में विस्तार से बताया तत्पश्चात अंजलि ने महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया उन्होंने कहा कि सुरक्षित समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया और जन चौपाल में आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया इस मौके परब्लॉक कोआडिनेटर शैलजा शुक्ला
स्टेट टीम से दुर्गाशाहू ,अंजली, दीपाली, अमित
फैसिलिटेटर रुची सिंह व लवलेश कुमार
प्रतिभागी टीम ज्योति, ममता, नंदिनी, प्रांशु, महेन्द्र, दिवाकर, बादल,गायत्री, दीपक, आदि लोग मौजूद रहे।