निकाली गई जन जाग रुकता रैली
सीतापुर राकेश पाण्डेय। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं रक्तदान कर हम किसी को जीवन दान कर सकते हैं इसी मानव सेवा को ध्यान में रखकर जन जाग रुकता रैली का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार आगामी चौबिस जनवरी 2025 को सीतापुर जिला अस्पताल में केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सीतापुर की मुख्य इकाई द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इसी संदर्भ में जिले के कस्बा हरगांव में लोगों को जागरूक करने के लिए सभी दवा विक्रेताओं के संगठन ने हरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर हरगांव मुख्य चौराहा तक इस मानव हित कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए रैली का आयोजन किया।यह रैली केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट संगठन अध्यक्ष रमेश थापर के निर्देश पर निकल गई।इस रैली में संगठन के उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा महामंत्री मनोज गुप्ता कोषाध्यक्ष वसीम अहमद सहित अन्य सभी दवा विक्रेताओं ने भाग लिया। रैली के माध्यम से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित तिथि 24 जनवरी 2025 को जिला अस्पताल पहुंचकर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्त दान करते हुए पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की। स्थानीय इकाई ने कहा रक्त दान से बड़ा कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है।