गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था द्वारा की गई जन जागरण यात्रा की शुरुआत
रिपोर्ट योगेश शुक्ला
सीतापुर जिले में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा से गत 14 दिसंबर से चल रही शाकाहार सदाचार मध्य निषेध जन जागरण यात्रा मछरेहटा ब्लाक के ग्राम बनिया मऊ में मिथिलेश कुमार तिवारी एवं रामगोपाल तिवारी के मैदान पर पहुंची बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने गाजे बाजे से फूल मालाओं तथा पुष्प वर्षा करके यात्रा का स्वागत किया आज इस यात्रा का 53 व पड़ाव है इसी प्रकार सीतापुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज अपना धर्म कर्म एवं समाज उत्थान का संदेश सुनायेंगे इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज ने कहा कि अपना धर्म कर्म सम्भाल लो संत जी ने कहा कि यह शरीर किराए का मकान है जितनी स्वासे उस मलिक ने बख्शी हैं उसे भुगतने के बाद भी हमें शरीर को यही कंधों पर लाद कर शमशान भूमि पर छोड़कर आ जाएंगे जीवात्मा कोई यमदूत ले जाकर धर्मराज के दरबार में फिर पेश कर देंगे वहां आपके अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब होगा और खोटे कर्म करने वालों को नरकों 84 की योनियों की सजा सुना दी जाएगी वहां आपका कौन रक्षक होगा जीवात्मा की कौन गवाही देगा क्योंकि अपने जीवन में ऐसा कोई साथी नहीं बनाया जो धर्मराज के दरबार में आपकी रक्षा संभाल कर कर सके वहां कोई संत महात्मा फकीर जो जीवन में सूरत शब्द की साधना कर कर अपने घर आने जाने का पहले से ही मार्ग बता देते हैं वह है नाम का रास्ता शब्द का रास्ता होते नानक जी ने कहा कि नानक नाम जहाज है चढ़ाई तो उतरे पार जी शराब के पीने से आंखों से मां-बहन बेटी पहचान खत्म हो जाती है तो उसे पीने का यह निर्णय कैसे कर सकेंगे क्या अच्छा है कि बुरा यह सभी से अपील है अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग करें अब इसी के साथ आश्रम पर होने वाली होली महापर्व पधारने का निमंत्रण भी दिया पुलिस प्रशासन का भी बड़ा सहयोग रहा इस अवसर पर शिवराज सिंह राजीव कुमार सिंह भानु सिंह अमर सिंह पन्नू तिवारी महावीर अमित गुप्ता ग्राम प्रधान सोनू सिंह सूर्य बली सिंह रामकृष्ण मिश्रा भारत की पिंटू मिश्रा अजय सिंह अशोक यादव समाजसेवी उपस्थित रहे