पंडितपुर में दशहरा के दिन बड़े ही धूमधाम के साथ निकाले गए जवारे
कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत पंडितपुर में आज दशहरा के दिन बड़े ही धूमधाम के साथ जवारे निकाले गए जानकारी के अनुसार पंडितपुर में श्री राधाबल्लभ के स्थान पर जवारे बोए गए थे जो परंपरा के अनुसार आज दशहरा के दिन पंडितपुर के ही प्राचीन मंदिर मां दुर्गा के स्थान पर बड़े ही धूमधाम से डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ समस्त ग्राम वासियों की मौजूदगी में भक्ति सॉन्ग चढ़ावा कर माता रानी का जयकारा लगाते हुए मंदिर की ओर जवारे चढ़ाने जाते हैं रास्ते में भक्ति मांता रानी के जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ते हैं मां के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो जाता है जिस समय बारी चढ़ने के लिए जाती है उस समय अद्भुत ही नजारा देखने को मिलता है क्योंकि सॉन्ग चढ़वाकर प्रदर्शन करते हुए मां के दरबार तक पहुंचते हैं इसके बाद मां दुर्गे के स्थान पर जवारे चढ़ाए जाते है इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाता है