उत्तर प्रदेशराज्यसीतापुर

युवाओं में जोश भरने का काम करती है झांसी की रानी लक्ष्मी बाई-अजय कुमार

रिपोर्ट -सुनील वर्मा

महमूदाबाद, सीतापुर: साहस और देशभक्ति की सच्ची प्रतिमूर्ति झांसी की रानी लक्ष्मी बाई द्वारा विपरीत परिस्थितियों में लिए गए देश रक्षा हित दृढ़ संकल्प वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। रानी लक्ष्मीबाई ने अग्रेजों की दमनकारी नीतियों का साहसपूर्वक विरोध किया और जीवन के अंतिम क्षणों तक हार नहीं मानी। रानी लक्ष्मी बाई ने अपनी मातृभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। रानी लक्ष्मी बाई का साहस और शौर्य आज भी लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक अजय कुमार ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में उनकी बहादुरी और प्रयास पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। विपरीत परिस्थितियों ने उनके नेतृत्व ने दिखाया कि दृढ़ संकल्प क्या होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसएस के जिला कार्यवाह देवेंद्र सिंह ने कहा कि झांसी की रानी का व्यक्तित्व युवाओं में जोश भरने का काम करता है। झांसी की रानी लक्ष्मी बाई निःसंदेह महिला सशक्तीकरण की बड़ी एंबेसडर है। कार्यक्रमध्यक्ष के रूप में सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने कहा कि 19वीं सदी का दौर में एक सामान्य परिवार की लक्ष्मीबाई ने अपनी असाधारण प्रतिभा से दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह देश को अपनी नीतियों को बदलने पर मजबूर कर दिया। अतिथियों का स्वागत संस्था के डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी, वाइस प्रिंसिपल यशपाल वर्मा, आरजे वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्तुति वर्मा, अंशिका मिश्रा, दिया राय द्वारा मां शारदे की वंदना से किया गया। उदित सिंह, श्रेया वाजपेयी, अंशिका वर्मा, मानवी वर्मा अलंकृता रस्तोगी, आशुतोष वर्मा, उज्जवल वर्मा, अंश पटेल, दीपा द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से जुड़ी लघु नाटिका का मनोहारी मंचन विद्यार्थियों द्वारा करने के साथ कविता एवं मुक्तक का वाचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रमुख प्रतिभा सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button