रोजेदारों को रोजा- इफ्तार कराना दुनिया का महत्वपूर्ण काम – जिया सिद्दीकी

कशिश मीडिया के सामूहिक रोजा- इफ्तार में बड़ी संख्या में शामिल हुए रोजेदार
प्रयागराज १४ मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
कशिश मीडिया के तत्वावधान में सामूहिक रोजा- इफ्तार का आयोजन कर हिन्दू- मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की। इफ्तार के बाद रोजेदारों ने मगरिब की नमाज अदा कर सामूहिक रूप से एकता और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी। रोजा- इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की।
इस मौके पर मुहम्मद जिया सिद्दीकी ने कहा कि यह देश सभी धर्मावलंबियों का है, यहां सभी प्यार-मुहब्बत के साथ भाईचारे की भूमिका में रहते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजेदारों के लिए रोजा- इफ्तार कराना दुनिया का सबसे पुण्य और महत्वपूर्ण काम है क्योंकि रोजेदार पूरे दिन रोजा रखकर अपने रब की इबादत में मशगूल रहते हैं। कशिश मीडिया के इस रोजा इफ्तार के आयोजन से किसी भी जाति और धर्म के आने से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। सिद्दीकी ने रोजा-इफ्तार से आपसी सौहार्द की कड़ी को मजबूत बताते हुए कहा कि एक ही दस्तरख्वान पर हर समुदाय की शिरकत अपने आप में सराहनीय होता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डाक्टर्स, इंजीनियर, अधिवक्ता, राजनीतिक दलों के नेताओं, शिक्षकों, समाजसेवियों और पत्रकारों सहित समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।