जिओ कंपनी का नेटवर्क ग्राहकों को कर रहा है परेशान क्या लूट की खुली छूट कंपनी को मिल गई इतनी बड़ी दादागिरी क्यों?

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूज हिंदी दैनिक.
तरबगंज गोण्डा..
भारत में कोरोना काल से जिओ की धूम धड़ाके के साथ में एंट्री हुई । परंतु अचानक इसका नेटवर्क ऐसा धवस्त हो गया कि सभी ग्राहक परेशान हैं, जिओ का सिम भारत के हर कोने कोने में ग्राहकों के पास है और सुविधा के अनुसार लोगों ने जिओ का फोन ले करके उसमें जिओ का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन दुखद बात ये है की जिओ का नेटवर्क पूरे भारत में धोखा दे रहा है। तमाम लोग बैंकों से खाता खुलवा करके उसमें जिओ नंबर एड करवा दिये लेकिन जब सिस्टम को खोला जता है तो बताता है की प्लीज ट्राई आफ्टर फाइव सेकंड, परंतु जब उसको फिर क्लिक करते हैं तो कैंसिल का ऑप्शन आ जाता है ।
कैंसिल को दबाने पर डाउनलोड किया हुआ एप अपने पूर्व एवस्था में आ जाता है ऐसी परेशानी ग्राहकों को आये दिन झेलना पड़ रहा है।
क्या सरकार की डिजिटल इंडिया का यह सपना धोखाधड़ी से भरा हुआ है ?
खोपड़ी पका पका करके उसको फोड़ देते हैं फोन मिलने पर तुरन्त उसने ऑप्शन आता है कॉल आता है, फिर आपका फोन बंद होने वाला है। तुरन्त 299 के रिचार्ज से अपना रिचार्ज करवा लीजिए,
बेहतर अनुभव के लिए अपना ओके का बटन दबाईये क्लिक करिए ।ऐसे ऐसे ऑप्शन उसमें आते रहते हैं जिओ हेल्पलाइन में कॉल करने पर उसमे लिखकर आता है कि जिओ में कॉल करने के लिए धनयवाद ।
हमारे प्लान के बारे में जानने के लिए या अपना जिओ नंबर रिचार्ज करने के लिए.डब्लू डब्लू डॉट कॉम डीएल रिचार्ज वेब पर क्लिक करो कोई ठोस उत्तर नहीं मिल पा रहा है। ग्राहक काफी परेशान नजर ए रहे हैं और इन कंपिनयों की मनमानी से लगता है की अपनी झोली भरने के साथ-साथ सरकर को भी चलाने की इनकी जिम्मेदारी मिल गई है ।
ऐसा सभी ग्राहक कह रहे हैं और साथ ही साथ सभी ग्राहक परेशान हैं,
ग्राहकों की मांग पर यदि भारतवर्ष में कहीं भी जिओ कंपनी है नेटवर्क की बेहतर सुविधा देना चाहती है अपना दबदबा नेटवर्क के रूप में भारत में बनाना चाहती हैं तो नेटवर्क सिस्टम को सही करें अन्यथा ग्राहक दूसरे विकल्प की ओर चला जाएगा