उत्तर प्रदेशप्रयागराज

“महाकुंभ की शान” सम्मान से सम्मानित हुए पत्रकार

प्रयागराज ०१ मार्च

पत्रकारों ने संगम नगरी में इतिहास रच बढ़ाया मान

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत संगम नगरी महाकुंभ नगर में स्थापित महाकुंभ मेला मीडिया सेंटर के सभागार में कशिश मीडिया द्वारा मीडिया कर्मियों के सम्मान में बृहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज के तमाम मीडिया कर्मियों को महाकुंभ में अपनी उत्कृष्ट लेखनी के लिए “महाकुंभ की शान” से नवाजा गया।वहीं कार्यक्रम के उपरांत सहभोज में सभी ने अपनी सहभागिता दिखाई और एक दूसरे को धन्यवाद देकर विदा हुए। ज्ञात हो कि प्रयागराज में आयोजित विश्व के सबसे विशाल आस्था के महाकुंभ 2025 में उम्मीदों से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति को दर्ज़ कराया था वहीं दिन हो या सर्द रात शहर के मीडिया कर्मियों ने बड़ी ही लगन से हर क्षेत्र की रिपोर्टिंग करके महाकुंभ से जुड़ी एक एक खबर को प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से बिना किसी भेदभाव के देश विदेशों में निवास कर रहे जन जन तक पहुंचाने का कार्य बड़ी ही शिद्दत के साथ किया ।इसे लोगों को सम्मानित करने के लिए कशिश मीडिया ने पत्रकार मिलन और कुंभ की शान सम्मान का आयोजन महाकुंभ क्षेत्र में स्थापित मीडिया सेंटर के विशाल सभागार में बड़े ही घूमघाम के साथ किया,जिसमे सैकड़ों पत्रकारों का जमावड़ा रहा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर गणेश चंद केसरवानी उपस्थित हुए जिन्होंने पत्रकारों को मंच पर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित वक्ताओं में इलेक्ट्रिक मीडिया क्लब के संयोजक और ए एनआई के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र पाठक ,वरिष्ठ पत्रकार तथा नेशनल यूनियन आँफ जनलिॅस्ट के प्रयागराज जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव, सुधीर सिन्हा अनुपम शुक्ला जिला सूचना अधिकारी इंद्रमणि पांडे,पूर्व जिला सूचना अधिकारी जे एन यादव, हरेराम गुप्ता आर.एन.सिंह मौजूद रहे।जिन्होंने इसे यादगार बताते हुए महाकुंभ के अपने अपने अनुभवों को सांझा किया ।वहीं मुख्य अतिथि महापौर गणेश चंद केसरवानी ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुवे कहा कि इतना विशाल आयोजन निर्विघ्न संपन्न हो गया जो मां गंगा,यमुनाऔर मां सरस्वती जी ,नगर देवता,शहर के कोतवाल की अनुकंपा ही माना जाएगा जिसमें पत्रकारों की सराहनीय भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता हैं।जिन्होंने बिना किसी भेद भाव के बेहतरीन रिपोर्टिंग करके पूरी दुनियां के सामने सुखद संदेश को प्रेषित किया है।उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए पूरे समारोह के आयोजक और कशिश मीडिया के संपादक मोहम्मद जिया को इसके लिए विशेष धन्यवाद दिया।वहीं अपनी बात रखते हुवे मोहम्मद जिया ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कशिश मीडिया सम्मान का ये आयोजन इस वर्ष महाकुंभ होने की वजह से और भी यादगार बन गया ।इन्होंने अपनी बात रखते हुवे कहा कि हमारे शहर के जितने भी पत्रकार हैं उन्होंने निष्पक्ष रिपोर्टिंग करके अपनी अपनी काबिलियत को साबित करके संगम नगरी के मान को बढ़ाया है मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button