पत्रकार के भतीजे की सडक दुर्घटना मे हुई मौत

हरिश्चन्द्र मौर्या/बालजी दैनिक
सोहावल अयोध्या। रौनाही थाने की सती चौरा चौकी अंतर्गत बरसेंडी मोड़ पर ई रिक्शा पलटने से दैनिक जागरण पत्रकार लाल जी तिवारी का भतीजा निशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे बैठी चार महिला रिश्तेदारों को भी मामूली चोटें आईं हैं। सूचना मिलते ही परिजन घायल को अयोध्या ट्रामा सेंटर ले गए। जहां हालत गंभीर देखते ही डाक्टर ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया।इलाज के लिए लखनऊ ले जाते हुए रास्ते मे मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव निवासी करीब उन्नीस वर्षीय निशांत तिवारी के चचेरे भाई तथा पत्रकार लाल जी के भतीजे की शादी थी। रविवार को रिश्तेदार अपने अपने घर जाने के राष्ट्रीय राजमार्ग सत्ती चौरा चौकी निशांत पुत्र स्वर्गीय राम जी तिवारी महिला रिश्तेदारों को ई रिक्शा से साथ लेकर बस में बैठाने जा रहा था। बरसेंडी मोड़ पर पलट गया। चालक के बगल बैठा निशांत ई रिक्शा के नीचे दब जाने से गंभीर चोटे ई।इलाज के लिए जिला मेडिकल कालेज ले जाया गया। स्थित मे सुधार नही होता देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया। परिजनो के अनुसार मेडिकल कालेज लखनऊ ले जाते समय घायल की मौत हो गयी।