बीजापुर के युवा पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर पत्रकारों ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में युवा पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी तारुन को सौपकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग किया है । साथ ही स्थानीय जिले के वरिष्ठ पत्रकार बनवीर सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना भी व्यक्त किया गया । बुधवार नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ( इंडिया)तहसील बीकापुर पत्रकार प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पत्रकारों ने राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी तारुन आनंद कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से सौंपा है । ज्ञापन के माध्यम से मृतक पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद के साथ परिजनों की समुचित सुरक्षा प्रदान कराने सहित पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने की मांग किया । ज्ञापन सौंपने के उपरांत जिले के वरिष्ठ पत्रकार बनवीर सिंह के आकस्मिक मृत्यु को लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय तारुन पर हुए खंड विकास अधिकारी तारुन आनंद कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा की अध्यक्षता भगवती प्रसाद वर्मा, संचालन रामजनम यादव ने किया । शोक संवेदना व्यक्त करने में शेर बहादुर शेर, प्रदीप कुमार सोनी, संजीव पाठक, शिवपूजन यादव, श्रीमांत मिश्रा, राजू गुप्ता, राजेश वर्मा, पिंकी सिंह, अमर सिंह चिराग सहित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।