डॉ अंबेडकर के विचारों को आम जनमानस के मध्य प्रसारित कर जयंती मनाई गई

समाज को शिक्षा,संगठन और संघर्ष का नारा दिया
प्रयागराज १४ अप्रैल
बीके यादव/ बालजी दैनिक
नैनी, भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया जन चेतना यात्रा निकालकर डॉ अंबेडकर के विचारों को प्रसारित करते हुए 138वां जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया।
पार्षद मयंक यादव ने कहा कि डॉ अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने का अपील कि डॉ अंबेडकर ऐसे शख्स थे जिन्होंने जातिवाद का भेदभाव मिटाने का प्रयास किया और हमारे देश के संविधान के रचयिता भी हैं।
काशी प्रांत अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने समाज को शिक्षा,संगठन और संघर्ष का नारा दिया अंबेडकर चाहते थे कि देश में जाति न रहे-इंसान रहे उन्होंने एक ऐसा संविधान तैयार किया जिसमें सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार मिला।
संजय श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने कहा कि देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 138वीं जयंती पर ‘बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा है। उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।’
इस अवसर पर धीरेंद्र यादव उर्फ धीरू मानस रामलीला समिति अध्यक्ष,पार्षद मयंक यादव,काशी प्रांत अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह,संजय श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,सुनील कुशवाहा,प्रदीप तिवारी,राज सिंह,संजय जयसवाल, सुधीर प्रजापति,राज सिह,बाबूजी यादव,नीरज शर्मा,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सहित ने डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की।