ज्ञान यज्ञ की ज्योति को घर-घर तक पहुंचाने का है लक्ष्य
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार एवं युग निर्माण योजना द्वारा अयोध्या जोन के 23 जनपदों में ज्योति कलश यात्रा निकाली जाएगी। जोन समन्वयक देशबंधु तिवारी ने बताया कि शांतिकुज हरिद्वार में पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा के हाथों प्रज्वलित किए गए अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं माता भगवती शर्मा तथा पंडित श्री राम शर्मा के आध्यात्मिक जीवन का शताब्दी वर्ष होने के कारण शान्तिकुन्ज हरिद्वार से देश भर में निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा का शुभागमन अयोध्या गायत्री शक्तिपीठ रामकोट धाम में हुआ है। कलश यात्रा का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर ले जाना है। रामपुर भगन में ज्योति कलश यात्रा तैयारी बैठक में जोन समन्वयक देशबंधु तिवारी ने बताया कि शान्तिकुंज के निर्देशानुसार ज्योति कलश रथयात्रा का संचालन बसंत पंचमी से अयोध्या जोन के सभी 23 जनपदों में होगा। यात्रा के दौरान युग निर्माण योजना के उद्देश्य एवं गतिविधियों को प्रत्येक ब्लॉक एवं न्याय पंचायत पर घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। शक्तिपीठ के व्यवस्थापक बाबू राम केवल ने कहा कि गुरुसत्ता ने हम सभी परिजनों को महती जिम्मेदारी सौंपी है जिसका निर्वहन हमें पूरी क्षमता और निष्ठा के साथ करना है। बताया कि जिला समन्वय समिति के सदस्यों की टोली प्रत्येक ब्लॉक में गोष्ठियां संपन्न कर ज्योति कलश रथ यात्रा का भ्रमण रूटचार्ट उपलब्ध कराएंगी। सुरक्षा साहित्य सायं कालीन दीपयज्ञ समयदानियों को जिम्मेदारी आदि विषयों पर गहन मंथन कर जिम्मेदारी दी गई है।शक्ति पीठ पर स्थापित ज्योति कलश की अखण्ड जप साधना व नियमित आरती का कार्यक्रम चल रहा है। जनपद अयोध्या के भाई एवं बहनों का सौभाग्य है कि जोन अयोध्या में ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ अयोध्या धाम से हो रहा है। बैठक में ज्ञान यज्ञ की ज्योति को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह डॉ डी एन वर्मा डॉ एस बी सिंह अनीता तिवारी माधुरी तिवारी नीलम मिश्रा गायत्री वर्मा निशा जायसवाल मनीराम वर्मा मुकेश सिंह मार्कण्डेय पाल आदि लोग मौजूद रहे।