आर ए एफ कैंपस के मंदिर में चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर कलश स्थापना

प्रयागराज ३० मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
कैम्प परिसर के मंदिर प्रागण में मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के दिशा-निर्देशन में चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ बडे ही धूम-धाम से किया गया। इस अवसर पर यज्ञ कुमार सिंह, उप कमाण्डेन्ट व अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों तथा उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया।
इसी कम में वाहिनी के उप कमाण्डेन्ट यज्ञ कुमार सिंह ने परम्परागत तरीके से पूजा अर्चना, आरती एवं कलश स्थापना विधि-विधान के साथ संपन्न किए। उपस्थित अधिकारीगण अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवान तथा उनके परिवारजनों को यज्ञ कुमार सिंह, उप कमाण्डेन्ट ने चैत्र नवरात्रि तथा भारतीय नववर्ष विकम संवत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही प्रसाद वितरण किए।
उक्त अवसर पर, राम चन्द्र राम (सहा०कमा०), राजेश कुमार श्रीवास (सहा०कमा०), राजेन्द्र कुमार यादव (सहा०कमा०) तथा अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान व महिला कार्मिक तथा उनके परिवारजन भी उपस्थित रहे।