जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांसीराम की मनाई गई जयंती

उरई जालौन, आज दिनांक 15 मार्च कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन रामनगर उरई में माननीय प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी के आवाहन पर मान्यवर काशीराम जी की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाई गई कार्यवाहक जिला अध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला ने काशीराम जी के चित्र पर पुष्प माला पहनकर कहा कि म ,काशीराम जी का जन्म 15 मार्च 1934 को हुआ था और 9 अक्टूबर 2006 को देहांत मान्यवर कांशीराम जी ने बहुजन समाज के लोगों को एकत्र किया काशीराम जी समाज सुधारक थे जिन्होंने बहुजनों को भारत की जाति व्यवस्था के सबसे निचले स्तर पर समूहों को पिछड़े और निचली जाति के लोगों के उत्थान के लिए राजनीति की और लामबंदी भी की और समाज का उत्थान किया इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के लोग मौजूद रहे पूर्व महिला अध्यक्ष शकुंतला पटेल एससी एसटी अध्यक्ष देवेंद्र बाल्मिक कमल दोहरजी राजेश प्रजापति जी शेर सिंह जी राजेश बुधौलिया जी बृजेंद्र कुमार अरविंद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।