करौली निवासी राघव सिंह का अग्नि वीर की ट्रेनिंग से घर वापस आने पर हुआ जोरदार स्वागत

कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत कुरौली निवासी राघव सिंह सिंगर पुत्र शिवपूजन सिंह जो अग्नि वीर में भर्ती हुआ था राघव सिंह ट्रेनिंग करके अपने गांव कुरौली वापस आया जिसका ग्रामीणों द्वारा बैंड बाजी एवं डीजे की धुन पर नाचते हुए ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया अग्निवीर की ट्रेनिंग करके घर आए फौजी राघव सिंह सेंगर फौजी। का ग्राम कुरौली गाव आने पर ग्रामीण व परिवार के लोग जश्न में डूब गए क्योंकि अभी तक कुरैली गांव में कोई भी फौजी नहीं था इसलिए पहली बार फौज में शामिल होने पर राघव सिंह सेंगर का गाव बालो एबम क्षेत्र वासियो ने स्वागत किया स्वागत समारोह में शामिल सौरभ पाण्डेय पत्रकार,मोहित सिंह, छोटू अवस्थी, अंशुल गुप्ता, हरिदत्त, अन्ते, सोबरन, अमर सिंह, संजय पाण्डेय एवं समस्त ग्राम वासियो ने ट्रेनिंग करके लौटे अग्निवीर फौजी राघव सिंह सेंगर का डीजे एवं बैंड बाजे के साथ स्वागत किया