उत्तर प्रदेश

करहल एसडीएम नीरज दिवेदीने अपने पुत्र नीलरतन दिवेदी का जन्म दिवस प्राथमिक विद्यालय मे बच्चो के साथ मिलकर मनाया

उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी करहल- कंपोजिट विद्यालय करहल में अध्ययनरत बच्चों के लिए शनिवार का दिन कुछ विशेष रहा एसडीएम करहल नीरज दिवेदी ने अपने पुत्र नीलरतन दिवेदी उर्फ निमिष का सातवा जन्मोत्सव के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया ।
इस अवसर पर उन्होने केक व मिठाई व भोज कराकर तथा इस दौरानबच्चो को उपहार के रूप में चॉकलेट पेंटिंग किट स्टडी किट कॉपी किताब एवं कलम देकर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चे हमारे देश के धरोहर हैं। तिथि भोज से बच्चों को कुछ हद तक संतुलित एवं पोस्टिक आहार की कमी को दूर किया जा सकता है तिथि भोज के माध्यम से बच्चों को विशिष्ट भोजन करने का अवसर मिलता है तथा इससे बच्चों को समानता का भाव भी आता है वही उनका उत्साह वर्धन भी होता है बच्चों ने पूरे आनंद के साथ लजीज टीथ भोज को ग्रहण किया और प्रफुल्लित होकर उनके पुत्र को जन्मदिन की बधाई दी।
इस मौके पर उदय कटियार खण्ड शिक्षा अधिकारी करहल, जमील अहमद खण्ड शिक्षा अधिकारी बरनाहल, प्रमोद यादव शिक्षक, अवलेन्द्र यादव, मनोज यादव, गीता देवी, रीना दुवे शिक्षक, रवनीश यादव लेखपाल, रविकांत यादव कानूनगो,राजीव यादव, शैलेश आदि लोग मौजूद  रहे .।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button