कश्मीरी लाल राष्ट्रीय संगठक, स्वदेशी जागरण मंच का प्रयागराज प्रवास

प्रयागराज २९ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
स्वदेशी जागरण मंच/स्वावलंबी भारत अभियान प्रयागराज विभाग के सभी कार्यकर्ता बंधु एवं भगिनी को विनम्र स्वदेशी प्रणाम।
आप सब अवगत है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल का 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को जनपद प्रयागराज प्रवास सुनिश्चित हुआ है। प्रवास में 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को कार्यकर्ता संवाद /बैठक आलोपीबाग, में होना निश्चित हुआ है। बैठक में अनुपम श्रीवास्तव,क्षेत्र संयोजक स्वदेशी जागरण मंच/स्वावलंबी भारत अभियान, डाॅ अखिलेश त्रिपाठी प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रान्त, डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी सहसमन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान काशी प्रांत की कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति रहेगी।
प्रयागराज जनपद सहित काशी प्रांत के सभी कार्यकर्ता बंधु एवं भगिनी से विनम्र आग्रह है कि राष्ट्रीय संगठक के प्रवास को अपनी उपस्थित से सहयोग अपेक्षित है।