कश्यप समाज सम्मलेन कल, सांसद डिम्पल यादव होंगीं मुख्य अतिथि
समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव रामनरायन बाथम नें दी जानकारी
करहल l समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव रामनरायन बाथम नें जानकारी देते हुए बताया कि कश्यप समाज सम्मेलन दिनांक 14/10/2024 को प्रातः 11:00 बजे महर्षि कश्यप मुनि इंटर कॉलेज कोसमा मैनपुरी में होगा जिसमे मुख्य अतिथि डिम्पल यादव सांसद मैनपुरी, अति विशिष्ट अतिथि तेज प्रताप सिंह यादव पूर्व सांसद, विशिष्ट अतिथि किरणपाल कश्यप पूर्व मंत्री, एमoएलoसीo, राजपाल कश्यप पूर्व मंत्री प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं माo मांगेराम कश्यप पूर्व मंत्री, आ रहे है।
उन्होंनें कश्यप समाज व सभी समाज के लोगों व जनप्रतिनिधि /पूर्व जनप्रतिनिधि ,सभी समानित जिला कार्यकाणी पदाधिकारियों / सदस्य, सभी विधानसभा अध्यक्ष ,ब्लॉक अध्यक्ष सभी फ्रंटल के अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कार्यकर्ताओ से समय से कोसमा पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनानें की अपील की है l