कौड़ियां पुलिस ने चोरी किया गया पंपिंग सेट इंजन या बिजली मोटर बरामद कर अभियुक्त को भेजा जेल
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। बनगाई में दो दिन पहले हुई पंपिंग सेट चोरी के सामान के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनगाई में दो दिन पहले खेत में लगा पंपिंग सेट चोर खोले गए जिसकी शिकायत गांव के इबरार अहमद की पत्नी रहीसुन निशा ने की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू की।जिस पर चौकी प्रभारी आर्यनगर अवनीश कुमार शुक्ला ,कांस्टेबल राकेश गौतम व लव कुश मौर्य के गस्त के दौरान एक पिकअप पर एक व्यक्ति दो आदत पंपिंग सेट, एक बिजली का पानी का मोटर लेकर गोंडा के तरफ जा रहे थे कि फरेंदा मोड़ के पास पुलिस को देखकर अवाक रह गए और भागने का प्रयास किया। जिस पर उसको पड़कर पूछने पर उसने अपना नाम संदीप सिंह पुत्र भोलानाथ सिंह निवासी लालपुर चंद्रभान थाना कोतवाली नगर बताया । पिकअप पर रखा पंपिंग सेट के बारे पर पूछने पर उसने चोरी का समान होने की बात कही। जिस पर संबंधित को गिरफ्तार न्यायालय भेजा गया।