उत्तर प्रदेशप्रयागराज
सनातन नव वर्ष के उपलक्ष्य में हुआ कवि सम्मेलन

प्रयागराज ३० मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
सनातन नववर्ष के अवसर पर संस्था ” स्पर्श फिजिकल आर्ट एंड कल्चर और “अल्फ़ाज़ पोयट्री स्क्वाड” के द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद पार्क मे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे शहर के कई जानेमाने युवा कवियों ने प्रतिभाग किया!
कार्यक्रम का संचालन युवा कवि हर्ष कुमार पांडेय एवम् रश्मि राधेय ने किया। कवियों के रूप मे लवकुश तिवारी, श्लोक रंजन, राज दुबे, विवेक, गरिमा साहू , आलोक सिंह, सुमीत पांडेय, राहुल गौड़, सौरभ और राहुल आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के के श्रीवास्तव ने युवा कवियों को प्रोत्साहित किया और प्रयागराज में साहित्य की अलख जलाए रखने का आग्रह किया एवं कवियों की कविताएं सुनकर दर्शक दीर्घा तालियों से गूंज उठा।