बारह जनवरी को होगा लायर्स एसोशियेशन के तत्वावधान में होगा कवि सम्मेलन
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले में बिसवां लायर्स एसोशियेशन के तत्वावधान में आगामी बारह जनवरी 2025 दिन रविवार को सायं सात बजे से अखिल भारतीय कवियत्री सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम सीतापुर के संयोजन में आयोजित यह कवियित्री सम्मेलन तहसील के नये भवन के सभा कक्ष में आयोजित होगा।
लायर्स एसोशियेशन के वार्षिकोत्सव एवं शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर आयोजित इस कवयित्री सम्मेलन की अध्यक्षता नगर की पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ कवियित्री श्रीमती सरोज गुप्त सरोज करेंगी।
कवियित्री सम्मेलन में पं. विजयलक्ष्मी लखनऊ, श्रीमती अंकिता शुक्ला कानपुर, कु. प्रियंका शुक्ला उन्नाव, डा. कु. दीप्ति दीप कासगंज, श्रीमती शशि श्रेया बाराबंकी, कु. सरोज सरगम पीलीभीत, शायरा इशरत सुल्ताना लखनऊ, श्रीमती पिंकी अरविंद प्रजापति सिधौली, श्रीमती विंदुप्रभा तिवारी मानपुर व कु. अनामिका ज्योत्सना बिसवां को आमंत्रित किया गया है। इसका संचालन ख्याति प्राप्त कवयित्री हरदोई की श्रीमती सोनी मिश्रा करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री साहित्यभूषण कमलेश मौर्य मृदु एवं जिला अध्यक्ष आनंद खत्री ने सभी नगर व क्षेत्र वासियों से उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाने का आह्वान किया है।