“स्वदेश सेवा रत्न सम्मान” से सम्मानित किए गए कविराज दास

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम । कला संस्कृति महाकुंभ के शुभ अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले कविराज दास जी महाराज को “स्वदेश सेवा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को अयोध्या के समाजसेवी, शिक्षक और युवा प्रेरक, एस. बी. सागर प्रजापति, अध्यक्ष अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ ने प्रदान किया। कविराज दास जी महाराज के द्वारा किए गए समाजसेवा कार्यों ने न केवल अयोध्या बल्कि समूचे क्षेत्र में मानवता की एक नई मिसाल कायम की है। वे लगातार वंचित वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने में सक्रिय रहे हैं और उनके सेवा कार्यों को लेकर समाज में विशेष सम्मान प्राप्त किया है। विशेष रूप से, “अपना स्कूल” की टीम ने उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए इस सम्मान को प्रस्तुत किया। समारोह में अन्य गणमान्य लोग, जैसे अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह (पुरातन छात्र सभा), पद्मश्री मो. शरीफ रणजीत यादव (खाकी पाने गुरुजी, अपना स्कूल) ने भी उपस्थित होकर कविराज दास जी महाराज को इस प्रतिष्ठित सम्मान पर बधाई दी।