खानम आर्ट गैलरी ने चार वर्ष में कलाकारों के लिए अति-महत्वपूर्ण कार्य किए— जस्टिस सुधीर नारायण

प्रयागराज २८ दिसंबर

बीके यादव/बालजी दैनिक

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद रहे कला निर्णायक

शुक्रवार को प्रयागराज की एकमात्र आर्ट गैलरी, ख़ानम आर्ट गैलरी करेली प्रयागराज ने कला के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल करते हुए 4 वर्ष पूरे करने का गर्व हासिल किया है। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर अहमद अली एस एम शामिल थे। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग के मा.सदस्य रवीन्द्र कुशवाहा एवं वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद तथा कैलीग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायक आदिल मुसाब रहे।

अन्य सम्मानित होने वाले विशिष्ट अतिथियों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पेंटिंग डिपार्मेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सचिन सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार प्रबोध मानस, वरिष्ठ पत्रकार मुलायम सिंह बिसेन , मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल का सम्मान संस्था ने बैच, पुष्पगुच्छ मेडल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया।

गैलरी 20 दिसंबर से लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं और कला से संबंधित गतिविधियाँ शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र, पुरस्कार, ट्रॉफी और पदक से खानम आर्ट गैलरी की ‌निदेशक डॉ जाहेदा खानम ने पुरस्कृत किया, कार्यक्रम संचालन तलत महमूद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *