बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l एम्पलाई नॉन एम्पलाई सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर द्वारा मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर आज खिचड़ी भोज का आयोजन देवनगर शिवबावा में किया गया जिसमें टीम के संस्थापक नवनीत कुमार , प्रदेश अध्यक्ष भास्कर यादव , सह संस्थापक अमित कुमार सिंह , एसपी सिंह , पवन कुमार , अनिल कुमार , उमापति वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता विश्वास यादव सम्मिलित हुए भोज का सफल आयोजन जिला टीम, ब्लॉक टीम अंबेडकर नगर , आयोजक मंडल द्वारा कराया गया संस्थापक द्वारा ENESCT सहयोग स्रोत पत्रिका का विमोचन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण पर किया गया l उक्त कार्यक्रम का आयोजन पंकज शास्त्री, बालाराम यादव, आशीष कुमार, सुदर्शन त्रिपाठी जिला सहसंयोजक,विनीत सिंह , इंदल यादव, अजय कुमार वर्मा , अमन दुबे , दिलीप पांडेय , संजय यादव , विनोद कुमार मिश्र, जटाशंकर यादव जितेंद्र कुमार यादव , अजय कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश आदि द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संचालन नीरज यादव जिला सहसंयोजक अंबेडकर नगर द्वारा किया गया टीम के संस्थापक द्वारा बताया गया कि टीम में कोई भी enesct.com वेबसाइट पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन द्वारा टीम का मेंबर बन सकता है l यदि उसके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो टीम के सभी मेंबर उसके नामिनी को सहयोग करते हैं l जिसके क्रम में टीम द्वारा पहला सहयोग स्वर्गीय अशोक कुमार के परिवार को करवाया गया है l
एम्पलाई नॉन एम्पलाई सेल्फ केयर टीम द्वारा आयोजित हुआ खिचड़ी भोज कार्यक्रम
