अयोध्याउत्तर प्रदेश
भारी बरसात के चलते स्थगित हुई किसान पंचायत

बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार किसानो की समस्याओं के लेकर ब्लॉक स्तर पर पंचायत लगाने के निर्देश जारी किया गया था l जिसके क्रम में
भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या के मया ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व किसानों का आवाहन किया गया था l दिनांक 26 सितम्बर से हो रही भयंकर बरसात होने के कारण आज दिनांक 27 सितम्बर 2024 को मया विकासखंड परिसर में होने वाली किसान महापंचायत को स्थगित कर दी गई है उक्त जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव ने दी l महापंचायत की अगली तिथि आप सभी से विचार -विमर्श करने के बाद घोषित की जाएगी आप सारे लोग घर पर रहें सुरक्षित रहें l