अयोध्याउत्तर प्रदेश

हिन्दी के बिना देश का वास्तविक विकास नही हो सकता- कौशल किशोर श्रीवास्तव

अयोध्या धाम l अंबेडकरनगर यात्रा के दौरान मातृभाषा हिन्दी के समुन्नयन के लिए समर्पित व हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने के प्रयासों व संघर्षो में और सक्रियता लाने के लिए अकबरपुर बार एशोसियशन के वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल किशोर श्रीवास्तव को संस्थान द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय पत्रिका “साहित्य सम्राट” का विधिक प्रभारी नियुक्त किया गया l उक्तअवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी को बिना पूर्ण आत्मसात किए भारत की सभ्यता व संस्कृति की संरक्षा और सुरक्षा नहीं हो सकती,और देश का वास्तविक विकास अवरुद्ध रहेगा, इसलिए हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के प्रयास में अपना सकारात्मक सहयोग और सानिध्य संस्थान को प्रदान करते रहेंगेl उक्त अवसर पर आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉo सम्राट अशोक मौर्य,संरक्षक मंडल सदस्य व हिन्दी दैनिक जनहित सत्ता के ब्यूरो प्रमुख रामकेर सिंह,संस्थान की प्रदेश महिला शाखा की उपाध्यक्ष डाoअनुराधा मौर्य,आध्यात्मिक शाखा प्रमुख आचार्य पं.मदन शास्त्री,अम्बेडकरनगर प्रभारी डाoसम्राट श्रीकृष्ण मनमोहन मौर्य,पूर्व जिला पंचायतअध्यक्ष अंबेडकर नगर श्री बजरंगबली, अधिवक्ता विष्णुकांत दुबेआदि उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button