के के त्रिवेदी महमूदाबाद सहकारी गन्ना विकास समिति के उपाध्यक्ष निर्वाचित

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। जिले की महमूदाबाद सहकारी गन्ना विकास समिति के चुनाव में उपाध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के के त्रिवेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के विश्वास पर खरी उतरी दिखाई पड़ी है हमारे प्रदेश व क्षेत्रीय नेतृत्व द्वारा बनाई गई रणनीति के तहत जिले की सभी गणना समितियों पर भारतीय जनता पार्टी को विजय मिली उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय व क्षेत्रीय संयोजक गन्ना चुनाव विजय सिंह का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि मैं विजई प्रत्याशियों से यह आशा करता हूं कि वह पार्टी द्वारा बनाई गई नीतियों का पूर्ण पालन करेंगे और किसान हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे इस अवसर पर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने उपाध्यक्ष पद पर विजई हुए के के त्रिवेदी व भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी एवं सभी से पार्टी के विजन के आधार पर कार्य करने का आवाहन किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए के के त्रिवेदी ने बताया की क्षेत्र के किसानों के हित में कार्य करना मेरी प्राथमिकता है और सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ पार्टी की मंशा के अनुरूप किसानों के अधिकारों की सुरक्षा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। महमूदाबाद सहकारी गन्ना विकास समिति में दिनेश कुमार, रामचंद्र, कृष्णा कुमार त्रिवेदी जमुना प्रसाद,ओमप्रकाश, विमल प्रकाश शकुंतला देवी राजेश्वरी संदीप कुमार शिवांश सिंह पंकज कुमार सिंह डायरेक्टर निर्वाचित हुए साथ ही हरीश कुमार शुक्ला को नामित डायरेक्टर मनोनीत किया गया।