उप मुख्य मंत्री से मिला कोटेदार संगठन,सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले की मिश्रिख तहसील क्षेत्र के वर्मी में स्थित ऑल इण्डियन फेयर शॉप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन ने कोटेदारो की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने उत्तर प्रदेश के सभी कोटेदारो को तीन सौ रुपए कमीशन,पांच हजार रुपए मानदेय प्रति माह देने की मांग सहित कोटेदारो के हित को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को रखा।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को आश्वाशन दिया गया, कि जल्द से जल्द कोटेदारो की समस्याओं को लेकर बैठक में विचार किया जाएगा और जल्द से जल्द समस्याओं को निस्तारित किया जाएगा।
इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी,प्रदेश सचिव कमलेश पाण्डेय, जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ राजेश तिवारी,जिलाअध्यक्ष वाराणसी लक्ष्मीकांत पांडेय, जिला उपाध्यक्ष वाराणसी संदीप मिश्रा,जिला महा सचिव वाराणसी अशोक कुमार सहित तमाम कोटेदार बंधु उपस्थित रहे।