कुर्मी क्षत्रिय सभा अध्यक्ष की कमान संभालेंगे के.पी.सेन
बरेली । सेवा के क्षेत्र में एक बार फिर से कुर्मी क्षत्रिय सभा में के.पी.सेन गंगवार (एडवोकेट ) को सर्व सम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। रविवार को सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय सभा ब्रह्मपुर छात्रावास में वार्षिक कार्यकारणी की बैठक हुई। जिसमें के.पी.सेन गंगवार के अध्यक्ष पद के कार्यकाल में 2 साल और बढ़ाए गए हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह गंगवार, महामंत्री रामऔतार गंगवार, महामंत्री/व्यवस्थापक आर.सी. लाल, महामंत्री मूलचंद गंगवार, आडीटर एड. मनोज बाबू गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, सदस्य अरविंद पटेल, सदस्य डॉ. उग्रसेन गंगवार, सदस्य खेमेन्द्र पाल सिंह, सदस्य वीरेश कुमार गंगवार, शक्ति सिंह राठौर, सदस्य तेजपाल गंगवार, सदस्य भानू प्रताप गंगवार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।