कुर्मी क्षत्रिय सभा ने पटेल छात्रावास में खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया

बरेली। जनपद बरेली में कुर्मी क्षत्रिय सभा ने पटेल छात्रावास, ब्रह्मपुरा, बरेली में मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व सभा के अध्यक्ष श्री के.पी. सेन गंगवार ने किया। कार्यक्रम में समाज के कई वरिष्ठ सदस्य, पदाधिकारी, और गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सामूहिक खिचड़ी भोज: में समाज के सभी सदस्यों ने मिलकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर समाज के उन्नति और विकास पर विचार साझा किए गए।
वहीं समाज के वरिष्ठ और सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर
कुर्मी क्षत्रिय सभा अध्यक्ष केपी सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, महामंत्री रामऔतार गंगवार, महामंत्री/व्यवस्थापक आर.सी. लाल, महामंत्री मूलचंद गंगवार, कोषाध्यक्ष अलोक गंगवार, ऑडिटर एडवोकेट मनोज बाबू गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, सदस्य अरविंद पटेल, सदस्य डॉ. उग्रसेन गंगवार, सदस्य एडवोकेट मुनेन्द्र सिंह गंगवार, सदस्य कृष्ण पाल सिंह, सदस्य अमित गंगवार, सदस्य खेमेन्द्र पाल सिंह, सदस्य तेजपाल गंगवार
पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत पटेल, सभासद राजेश अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री भगवत सरन गंगवार, वरिष्ठ सपा नेता मनोहर सिंह पटेल, अपना दल (एस) के एडवोकेट अनुज गंगवार, जनता दल यूनाइटेड के ऋषिपाल गंगवार आदि शामिल रहे।