उत्तर प्रदेशसीतापुर

हरगांव चीनी मिल में हुई संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत ,परिजनों ने काटा हंगामा

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर – हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा हरगांव में स्थिति चीनी मिल में बीती रात एक गांव के निवासी मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी।परिजनो ने शव को चीनी मिल गेट पर रखकर हंगामा काटा।सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में स्थित अवध शुगर एण्ड एलर्जिक प्रा.लि.में ग्राम बेलीथारा निवासी बिनोद कुमार यादव उम्र लगभग 50वर्ष पुत्र मैकू लाल गत गुरुवार को शिफ्ट 4 -12 में ठेके में काम करने आए मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। जिसके शव को चीनी मिल प्रशासन ने अपने वाचमैनों के व्दारा मृतक के घर पहुंचा दिया।परिजनों ने बताया कि संतुष्टि के लिए हम लोग ट्रामा सेंटर ओयल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को चीनी मिल गेट पर शव रख कर हंगामा काटा।सूचना पाकर तत्काल मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर परिजनों से वार्ताकर समझा बुझाकर मामला शांत कर स्थित को नियंत्रित किया।मिल के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि बिनोद शराब पीने का आदी था तथा कल गुरुवार को भी अत्यधिक शराब पीए हुए था।जबकि परिजन सौरभ यादव ने बताया कि मृतक बिनोद चीनी मिल में लगभग 5-6सीलों से मजदूरी कर रहा था।गुरुवार को भी सभी दिनों की तरह शाम 4बजे मिल में काम करने गए थे परंतु रात 12बजे वापस नहीं लौटे घर वालों को तब चिंता हुई। मगर सोचा कि डबल डियूटी करने लगे होंगे।तभी रात लगभग 4बजे चीनी मिल के दो वाचमैन मृतक को दरवाजे पर डालकर भाग गए। हमलोग हालत नाजुक देखकर तत्काल ट्रामा सेंटर ओयल में ले जाकर दिखाया जहां पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घरवालों के व्दारा पीएम कराने से इंकार करने पर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button