बिना खाता धारक के बैंक से उड़ाएं गए लाखों रूपये

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर महोली कस्बा स्थित इंडियन बैंक शाखा अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। इण्डियन बैंक कभी लोन पास कराने को लेकर मांगी गई रिश्वत तो कभी बिना खाता धारक के ही पैसे निकलने के आरोपों से मुक्त नहीं हो पा रही है । मिली जानकारी के मुताबिक रेखा देवी निवासी मास्टर कॉलोनी के पति मुकेश गुप्ता एक व्यापारी हैं रेखा देवी ने अपना बचत खाता इंडियन बैंक महोली शाखा में खुलवाया था रेखा देवी के बिना बैंक गए, बिना किसी बाउचर के भरे ही खाते से तीन बार में 7, 67,000 (सात लाख सड़सठ हजार) रुपए उड़ा दिए गए 14 अगस्त 2024 को खाते से पहले 2 लाख रूपये निकाले गए फिर 2 लाख बीस हजार व तीसरी बार में 3 लाख सैंतालीस हजार रूपये निकाल लिए गए पीड़िता को शक होने पर बैंक पहुंची स्टेटमेंट से पता चला कि पीड़िता के साथ बड़ा खेला हुआ है रेखा देवी ने सोमवार को मिश्रिख सभागार तहसील दिवस में जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शाखा प्रबंधक शिवम त्रिपाठी व उप शाखा प्रबंधक अंकित सहित कैशियर की मिली भगत से पैसे हड़पने का आरोप लगाया है फिलहाल जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने मामले को संज्ञान लेकर डी एल एम को जांच के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों की माने तो इण्डियन बैंक महोली शाखा में बिना कमीशन के कोई काम संभव नहीं है लोन पास कराने के नाम पर बैंक के बाहर लगे दलालों द्वारा 10% मांगा जाता है अगर आप पहले पैसा देने में सक्षम नहीं हैं तो बैंक से आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है । समूह लोन की फाइलें पास हो जाती हैं पैसा समूह के बचत खाते में दिखता है लेकिन बिना कमीशन के वह खाते से निकल नहीं पाता यही कहा जा सकता है कि इंडियन बैंक महोली के कर्मचारी शायद अपनी तनख़ाह से संतुष्ट नहीं हैं जो इनको मजबूरन उठाने पड़ते हैं भ्रष्टाचारी कदम।