उत्तराखण्डराज्य

Municipal Elections में लक्ष्मी अग्रवाल की दिखी मजबूत पकड़, भाजपा को फायदा

सौरभ संग जुड़ रही लक्ष्मी की ताक़त और महिलाओं का हुजूम

अनीता तिवारी, बालजी दैनिक: देहरादून, 20 जनवरी: देहरादून में हर वार्ड और हर कोने में नगर निकाय चुनाव(Municipal Elections) का रंग चढ़ चुका है 23 जनवरी को मतदान के लिए समय करीब हैं ऐसे में प्रत्याशी हर वर्ग , हर समाज को प्रभावित कर रहा है जिससे उनके समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सके और उनकी जीत तय हो सके। देहरादून में मेयर उम्मीदवार एक युवा और साफ़ छवि का लोगों के सामने है लेकिन कड़ी टक्कर उन्हें भी कांग्रेस से मिल रही है लिहाजा खुद सीएम धामी कई सभाएं और मीटिंग्स कर वोट मांग रहे हैं। ऐसे में सीनियर पार्टी लीडर और देहरादून की जानी पहचानी समाज सेवी लक्ष्मी अग्रवाल और उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों में बड़ी संख्या में युवा महिलाएं और बुजुर्ग वोटर्स कमल खिलाने का संकल्प ले रहे हैं। सहसपुर हो या देहरादून का शहरी इलाका , सुबह से देर शाम तक लक्ष्मी अग्रवाल हज़ारों घरों तक पहुँच कर धामी सरकार की उपलब्धियां और पार्टी के संकल्प पत्र की खूबियां एक एक मतदाता तक पहुंचा रही है।

Municipal Elections

बालजी हिंदी दैनिक की ब्यूरो प्रमुख अनीता तिवारी से ख़ास बातचीत में भाजपा लीडर लक्ष्मी अग्रवाल कहती है कि प्रदेश में हर तरफ हमारे युवा मुख्यमंत्री धामी जी जनकल्याणकारी योजनाओं का असर और प्रदेश संगठन की मजबूत पकड़ निकाय(Municipal Elections) और पंचायत चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाने जा रही है।

Municipal Elections

व्यापारियों और वैश्य समाज के साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में अपनी समाजसेवा और राजनैतिक पकड़ को युवा मेयर उम्मीदवार सौरभ थपलियाल के समर्थन में एक जुट करते हुए लक्ष्मी अग्रवाल सुबह से ही घर से निकल जाती हैं और पार्टी नेतृत्व के दिए दायित्व के मुताबिक वार्डों और प्रत्याशियों के साथ उनके वार्डों में दिनभर जमकर पसीना बहती हैं इसी बीच रैलियों और जन सभाओं में पूरी ऊर्जा के साथ भाजपा का झंडा बुलंद करती दिखती हैं।

Municipal Elections

सौरभ हमारा होनहार भाई , तोड़ेगा जीत का रिकॉर्ड

Municipal Elections

लक्ष्मी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ थपलियाल को अपना छोटा भाई बताते हुए कहती हैं कि उनके लिए ये सुखद मौका है जब यो एक काबिल और होनहार भाई के लिए लोगों से समर्थन और वोट मांगती है। उनका कहना है कि पार्टी की जीत तो तय उन्हें ख़ुशी इस बात की है कि जिस तरह का समर्थन उन्हें मिलता दिख रहा है वो एक बड़ी और रिकॉर्ड जीत की तरफ इशारा कर रहा है और जिस तरह से मुख्यमंत्री धामी ने अपना चुनाव रेकॉर्डतोड़ वोटों से जीत कर इतिहास बनाया था वहीँ देहरादून में दोहराया जाने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button