उत्तराखण्ड
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने किया स्टूडेंट्स को सम्मानित

अनीता तिवारी , बालजी दैनिक
देहरादून , 29 अक्टूबर , विकास नगर देहरादून के मशहूर स्कूल बजिंग किड्स के दसवे फाउंडेशन सरेमोनी में बच्चों की प्रतिभा देख मुख्य अतिथि और भाजपा की प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल भी दंग रह गयी। आपको बता दें कि अपने 10वे स्थापना दिवस पर विकासनगर के इस प्रतिष्ठित स्कूल में शानदार कल्चरल इवेंट्स पेश कर बच्चों ने परिजनों और स्कूल स्टाफ की जमकर तालियां बटोरी।
सीनियर भाजपा लीडर और सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने जहाँ बच्चो का उत्साह बढ़ाया वहीँ बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए विनर्स को सम्मानित कर उनकी पीठ थपथपाई। इस दौराम पूर्व मेजर जनरल शम्मी सबरवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए वहीँ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय अभिभावक और लोग शानदार कार्यक्रम को देखने स्कूल कैंपस में पहुंचे और बच्चों का हौसला बढ़ाया ।