नहीं रुक रहा तेल मिलावटी का कारोबार कर रहे लालचंद एग्रो ऑयल्स, डीएम से कार्रवाई की मांग

बरेली । लालचंद एग्रो ऑयल्स कंपनी पर मिलावटी तेल का कारोबार करने का आरोप है। इससे पहले जीएसटी के छापे में उन पर टैक्स चोरी का मामला पकड़ा गया था। अब मिलावटी पाम आयल से कारोबार करने के आरोपों की शिकायत डीएम से की गई है। डीएम ने जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
प्रेमनगर में ब्रम्हपुरा के रहने वाले हर्ष खंडेलवाल बताया कि बरेली प्रशासन द्वारा राधेश्याम भाटिया और उनके परिवार के खिलाफ कई मामले खाद्य विभाग के तहत दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में उन्हें दंडित भी किया गया है। बावजूद इसके, वह अभी जमानत पर हैं। खाद्य विभाग की अनदेखी के कारण उनका जहरीले तेल का कारोबार अब भी जारी है।
हर्ष खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि यह पाम ऑयल जनता के स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रहा है, लेकिन फिर भी खाद्य विभाग उन्हें लाइसेंस जारी कर रहा है और उनकी गतिविधियों को संरक्षण दे रहा है। आरोप है कि लालचंद एग्रो ऑयल्स के मालिक खाद्य विभाग के अधिकारियों से जान पहचान का फायदा उठाकर जांच को प्रभावित कर रहे हैं। इस वजह से उनकी अवैध