वात्सल्य इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में लैंप लाइटिंग समारोह संपन्न

प्रयागराज ०७ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
वात्सल्य इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्र-छात्राओं ने लैंप लाइटिंग समारोह में समाज सेवा की शपथ ली। उन लोगों ने मोमबत्ती जलाकर नर्सिंग पेशे के प्रति प्रतिबद्धता भी जाहिर की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलएन मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्या डाक्टर वत्सला मिश्रा ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को समर्पण की भावना के साथ समाज एवं मरीजों की सेवा करने की प्रेरणा दी। समारोह का आयोजन सिविल लाइन स्थित वात्सल्य परिसर में किया गया।इस अवसर पर संस्थान की निर्देशिका डाक्टर कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं मरीजों के साथ आदर एवं सम्मान के साथ पेश आयें। साथ ही उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें। संस्थान की प्रधानाचार्या डाक्टर ज्योति मराठे ने वार्षिक उपलब्धियों को प्रस्तुत करते हुए अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि एवं निर्देशिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में जीएनएम 16वें, एएनएम15वें एवं ओटी 13वें बैच के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।