सिसेंडी में नए पावर हाउस निर्माण के लिए मिली जमीन,जल्द शुरू होगा निर्माण
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के सिसेंडी कस्बे में नए पावर हाउस के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।इसके लिए राजस्व विभाग ने पावर कार्पोरेशन को जमीन सौंपकर बकायदा अभिलेखों में दर्ज कर दी है।वही पावर हाउस का निर्माण आरडीएसएस कंपनी 18 करोड़ की लागत से करेगी साथ ही इसके निर्माण से एक लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।नए पावर हाउस निर्माण की पैरवी में शुरुवात से लगे समाजसेवी ने जमीन मिलने के बाद खुशी जाहिर की है।
सिसेंडी कस्बे में नए पावर हाउस के निर्माण की मांग की शुरुवात करने वाले समाजसेवी ललित दीक्षित ने बताया की पिछले तीन साल पहले नए पावर हाउस के निर्माण की पहल तत्कालीन अधिशाषी अभियंता ने की थी।उसके बाद जमीन को लेकर मामला अटक गया था।इसको लेकर श्री दीक्षित ने विभागीय मंत्री से लेकर क्षेत्रीय सांसद और डीएम, कमिश्नर तक से गुहार लगाई थी। जिसके बाद प्रमुख सचिव उर्जा सिसेण्डी मे पावर हाउस निर्माण के लिए डीएम सूर्यपाल गंगवार को पत्र लिखकर जमीन उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन को सौपने को कहा था। प्रमुख सचिव के पत्र को संज्ञान मे लेने के बाद डीएम ने राजस्व विभाग को जमीन देने का आदेश दिया। राजस्व विभाग ने 22 नवंबर को नए पावर हाउस निर्माण के लिए सिसेण्डी मे पर्याप्त जमीन देते हुए पावर कार्पोरेशन के नाम दर्ज कर दी।जिसके बाद समाजसेवी ललित दीक्षित सहित क्षेत्रीय लोगो ने खुशी जाहिर की है।मोहनलालगंज एसडीओ सतविंदर यादव ने बताया नए पावर हाउस को जमीन मिलने से पावर हाउस निर्माण का रास्ता साफ हो गया इसके निर्माण से 25 गांवों के 10 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।साथ ही मोहनलालगंज इलाके में बढ़ती आबादी और कनेक्शन से बढ़ रहे लोड में भी उपभोक्ताओं खासी राहत मिलेगी।