कपड़ा बेंचने आये लोगों के कमरे से मकान मालिक ने की चोरी,मुकदमा दर्ज
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जनपद गोंडा के थाना तरबगंज क्षेत्र में नेपाल से कपड़े का व्यापार करने आये लोग एक व्यक्ति के यहां कमरा लेकर रहने लगे। रुपये व नकदी देख कमरे के मालिक क़ी नियत खराब हो गई। उसने दरवाजा तोड़कर नकदी व कपड़े चोरी कर लिया। व्यवसाई क़ी तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना थाना तरबगंज क्षेत्र के चांदपुर बेलसर से जुड़ी है। नेपाल निवासी पीड़ित लालू कुमार शाही व जगत बहादुर शाही ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपने 13 साथियों के साथ नेपाल से कपड़ा बेचने आया था। वह उदयभान श्रीवास्तव के यहां कमरा लेकर अपने साथियों के साथ रहकर क्षेत्र में कपड़ा बेंचने का कार्य करने लगा। सभी लोग मिलकर करीब 8 लाख रुपये का कपड़ा लाये थे। बिक्री का पैसा कमरे पर रखकर दूसरे दिन पुनः बिक्री के लिए जाते थे। जिसकी जानकारी कमरे के मालिक क़ो गई,जिससे उनकी नियत खराब हो गई। बीते 4 जनवरी क़ो वह अपने साथियों के साथ क्षेत्र में कपड़ा बेंचने चला गया। उसी बीच उदयभान श्रीवास्तव कमरे के पीछे का दरवाजा तोड़कर कमरे में रखा 2,03,200 रुपये नकद व कपड़ा चोरी कर लिए। वह अपने साथियों के साथ शाम क़ो आया तब उसे घटना क़ी जानकारी हुई। वह पूंछताछ करने लगा। जिस पर उदयभान श्रीवास्तव ने उसके किराये के कमरे में ताला लगा दिया। मामले में पीड़ित क़ी तहरीर पर तरबगंज पुलिस ने उदयभान श्रीवास्तव निवासी चांदपुर बेलसर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष तरबगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।