देश
डी वाई चंद्रचूड़ का आखिरी कार्य दिवस सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कोर्ट में आज अंतिम केस की सुनवाई करके कोर्ट रूम को कहा अलविदा।

दिल्ली ( तहसील तरबगंज)_
शिवकुमार पांडे गुरु जी /बी न्यूज हिंदी दैनिक
सुप्रीम कोर्ट के सीजी चंद्रचूड़ अपने अंतिम कार्य दिवस के समय कोर्ट में अंतिम कैसे की सुनवाई करते हुए खड़े हो गए और उसके बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोर्ट रूम को अलविदा कहा जब वह कोर्ट रूम से उठे तो रूम को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और विदाई लिया चंद्रचुरों को 10 नवंबर को ही रिटायर होना था परंतु संडे और मंडे छुट्टी होने के कारण उनको पहले ही उनको पहले ही रिटायरमेंट लेना पड़ रहा है कुर्सी से उठने के बाद में कोर्ट रूम को प्रणाम करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में अगर कोई गलती हुई होगी तो क्षमा करना और अब उनकी जगह पर 11 नवंबर को संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे और उनके कार्य ग्रहण करने की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए अच्छे कार्य करने की उम्मीद की ।