अयोध्याउत्तर प्रदेश

स्व0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह बब्लू स्मारक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 28 को

सुशील कुमार मौर्य/ बालजी दैनिक
महबूबगंज, अयोध्या l स्व0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह बब्लू पूर्व ब्लॉक प्रमुख मया बाजार की स्मृति में स्मारक कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है l कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 नवम्बर 2024 दिन बृहस्पतिवार प्रातः 10 बजे से शुरू होगा जिसका स्थान तराई बाग शेरवाघाट अयोध्या निर्धारित किया गया है l कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक विवेक सिंह, विशाल सिंह, कमल सिंह है l कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम ईनाम / के रूप में 5100 रुपए , द्वितीय ईनाम/ पुरस्कार 2500 रुपए होगा l कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष धर्मेन्द्र , कोषाध्यक्ष राना चौधरी, व्यवस्थापक , विशाल कुमार , उपाध्यक्ष अजय , सचिव हिमांशु, संरक्षक राम जनम मांझी , कार्यकर्ता सुधांशु , उमंग , नागेश्वर , गोलू, भोलू , रजनीश एवं अन्य कार्यकर्तागण प्रतियोगिता को सफल बनाने में लगे हुए है l कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष धर्मेन्द्र ने सभी खेल प्रेमियों का हार्दिक स्वागत करते हुए आमंत्रित किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button