कार्तिक के लिए वकीलों ने उठाई आवाज उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
दैनिक बाल जी
आशीष त्रिपाठी
सीतापुर: जब बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन और बिसवां बार एसोसिएशन का शीर्ष नेतृत्व अपने अपने वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह के कार्यक्रमों की तैयारी में व्यस्त है और इस संवेदनशील मुद्दे के प्रति निगाह फेरे हुए है, तब दोनों एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संयुक्तरूप से कार्तिक की खोजबीन की लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिसवां को सौंपा और मांग की कि मासूम बालक कार्तिक का शीघ्र से शीघ्र पता लगवाया जाए अन्यथा इस मामले को क्राइम ब्रांच या सीबीआई को सुपुर्द किया जाए।
बताते चलें बीती 27 दिसम्बर को गुलजार शाह मेले से बिसवां के सेठगंज निवासी प्रेम मौर्या का 3 वर्षीय पुत्र कार्तिक गायब हो गया था तबसे 13 दिन गुजर जाने के बाद भी आज तक कार्तिक का कोई सुराग नहीं लग सका है।उक्त अवसर पर आनंद मेहरोत्रा इंतखाब आलम संतोष कठेरिया जीतेन्द्र मिश्र ऋतुराज सिंह राजेंन्द्र कुमार वर्मा मोहम्मद शोएब अनिल अवस्थी आनंद सिंह इकबाल तारीख़ खान नावेद सिद्दीकी ओम जी अनीस मिया कमल गुप्ता आदि बहुत से अधिवक्तागण उपस्थित रहे।