दो सौ रूपये बोनस के संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जिला अधिकारी के कार्यालय जाकर संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा
1मार्च से रबि की फसल गेहूं की खरीद उत्तर प्रदेश में सरकारी क्रय केन्द्रों पर शुरू हो गई है जिसका MSP रेट 2425 रुपए है आपको बता दें कि किसानों की लागत ज्यादा है और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित रेट कम है इसलिये जैसे राजस्थान , मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को 175 रुपए कुंतल बोनस देने की बात कही है , इस हिसाब से राजस्थान और वहां के किसानों को ₹2600 कुंतल के रेट रबि गेहूं की फसल के मिलेंगे। तो उत्तर प्रदेश के किसानों को बोनस क्यों नहीं दिया जा रहा,
सिख संगठन अध्यक्ष गुरपाल सिंह ने कहा किसानों की फसल का रेट कम है ,राज्य सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश के किसानों को कम से कम ₹200 प्रति कुंटल का बोनस दें ताकि किसानों का विश्वास सरकार पर बना रहे,
जिला सचिव अमन सिंह ने कहा, जब सरकारी खरीद की अवधि पूरी हो जाती है , उसके कुछ दिनों बाद ₹300 से लेकर ₹500 प्रति कुंटल की बढ़ोतरी फसलों के रेट में हो जाती है जिसका सीधा-सीधा व्यापारियों का होता है,यदि किसानों को 175 कम से कम बोनस देने की घोषणा सरकार द्वारा नहीं की गई तो सरकारी क्रय केन्द्रों पर किसान अपना गेहूं नहीं बेचेगा भले ही उसको खुदरा बाजार में सस्ते दाम पर अपना गेहूं बेचना पड़े। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मौजूद किसान सतनाम सिंह, हरदेव सिंह ,विक्रम सिंह मंगल सिंह, रविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, हरसिमरन सिंह ,जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह,