संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू सिख संगठन अध्यक्ष गुरपाल सिंह किसान नेता उमाशंकर यादव ने एकजुट होकर कहा , आज हम पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी के संयोजक ,केजरीवाल का पुतला फूकने के लिए लालबाग चौक पर इकट्ठे हुए थे ,जैसे ही सिख संगठन के जिला अध्यक्ष ने अपने कार से पुतला निकला वहीं पहले से घात लगाए सादी वर्दी में खड़े पुलिस के अधिकारी पुतला छीनकर भाग निकले ,
किसान नेताओं बताया,पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने केंद्र सरकार से मिल कर किसानों की पीठ में छूरा भोक हैं, इस बेईमानी को देश का किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगा , मुख्य किसान नेताओं को चंडीगढ़ बुलाकर वार्ता की केंद्र सरकार के मंत्रियों से वार्ता करने के बाद वापस धरने पर लौट रहे ,निहत्थे किसान नेताओं विश्वास घात कर गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं नजदीक पटियाला जेल में डाल दिया गया, साथ ही पंजाब सरकार ने बलपूर्वक खनोरी और शंभू दोनों बॉर्डर से किसानों के ट्रैक्टर ट्राली टेंट हटवा कर बॉर्डर खाली करवा दिए,
केजरीवाल और भगवंत मान को देश का किसान कभी माफ नहीं करेंगा , यदि तत्काल किसान नेताओं के रिहाई एवं नुकसान की भरपाई पंजाब सरकार ने नहीं की तो हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश से किसान पंजाब की तरफ कुछ करेंगे
जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और पंजाब सरकार की होगी,
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शामिल महिला जिला अध्यक्ष सोनी श्री, सरोजिनी, राम देवी, नेहा, खुशीराम, कमला, अंकित,सुनीता, मंजू, मालिक सिंह बलवंत सिंह, हरदेव, सिंह, प्रधान रोना, जसविंदर सिंह, सुखवीर सिंह अमरीक सिंह, किशोरों,