लेखपाल संघ ने किया एकदिवसीय आन्दोलन राजस्व टीम के उत्पीड़न पर लगे लगाम :अध्यक्ष रवनीश
उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
प्रदेश में राजस्व विभाग के लेखपालो के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अब आन्दोलन की राह पकड़ी है उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आव्हान पर जनपद के लेखपालों ने अपने अपने तहसील स्तर पर एक दिवसीय सांकेतिक आंदोलन शुरू किया है
जनपद के करहल तहसील मुख्यालय पर चलाई जा रहे एक दिवसीय आंदोलन के क्रम में करहल इकाई शाखा लेखपाल संघ अध्यक्ष अवनीश कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश में दलालों एवं साजिशकर्ताओं के मन मुताबिक गलत कार्य न करने पर लेखपालों एवं राजस्व टीम के कर्मचारियों को आए दिन झूठे मुकदमे में फसाई जाने की घटनाएं बड़ी है एंटी करप्शन टीम का सहारा लेकर बिना किसी तथ्य के जांच किये बिना लेखपालों को फसाया जाना निन्दनीय है
राजस्व निरीक्षक चन्द्रकेतु यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ भ्रष्टाचार का विरोधी है इस पर रोक लगाया जाना स्वच्छ प्रशासन एवं कल्याणकारी राज्य के लिए आवश्यक है किंतु टारगेट को पूरा करने अथवा सरकारी कर्मचारियों लेखपालों की छवि खराब करने के उद्देश्य से झूठे आरोप में फसाया जाना बेहद गम्भीर मुद्दा है ऐसे कार्यों पर लगान होनी चाहिए
संघ के सचिव अवनीश यादव ने कहा कि प्रदेश के लखनऊ महाराजगंज गाजीपुर आदि तमाम स्थानों पर झूठे आरोपों में लेखपालों को फसाया गया है ऐसे में लेखपाल संघ बिना किसी ठोस आधार के लेखपालों पर कार्यवाही का विरोध करती है
संघ उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा ने कहा कि सरकार को राजस्व टीम के खिलाफ झूठे एवं साजिशन फसाये जाने की नीयत से की जा रही शिकायतों को रोक लगाई जाने की मांग करती है
इस दौरान ग्रीश चन्द्र यादव अनुराधा प्रशांत दिनेश तरुण सुधीर आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आंदोलन के माध्यम से आगाह करना बताया है एक दिवसीय सांकेतिक आन्दोलन के समापन पर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उपजिलाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें राजस्व विभाग के कर्मचारियों के उत्पीडन पर रोक लगाने की मांग की गई है
इस दौरान लेखपाल श्याम कुमार गुप्ता लोकेंद्र सिंह सिंगर अमित कुमार सुधीर कुमार शिवेंद्र प्रताप सुमित कुमार गौरव वर्मा अंकुर गुप्ता अजीत प्रताप सिंह ललित किशोर विजेंद्र पाल सिंह दिनेश कुमार रोहित राठौर दीपेंद्र कुमार प्रभाकर मोहित कुमार अनुराधा यादव अतुल कुमार अजय सुरजीत सिंह गौरव वर्मा पंकज कुमार अनिल कुमार अवनीश कुमार रविकांत यादव करणवीर सिंह आदि तमाम लोग मौजूद दिखे.