उत्तर प्रदेशबरेली
कार्तिक मास के 29वे दिवस पर ठाकुर जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया

बरेली । दीपावली के अवसर पर रवि छाबड़ा ने ठाकुर जी के समक्ष दीप प्रज्वल किया। मुख्य पंडित श्री रमेश चंद्र तिवारी जी ने विधिवत पूजन कराया गया। पावन कार्तिक मास में प्रातः 5.00 बजे से श्री हरि मंदिर महिला मंडल वा अन्य सभी महिला भक्तो,सदस्यों द्वारा ठाकुर जी के समक्ष अपनी अपनी हाजरी लगाई,मंगल गीत गाए गए, सभी भगवानों,तुलसी माता की आरती हुई, आंवला वृक्ष का पूजन हुआ वा भजन गाए गए। उसके बाद पंडित सुनील शास्त्री जी द्वारा कार्तिक की पावन कथा सभी भक्तो को श्रावण कराई गई। सभी भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया।