जनपद स्तर पर आयोजित डिजिटल घरौनी वितरण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या l प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ग्रामीण भारत को सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण और अधिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए अप्रैल 2020 में स्वामित्व योजना का शुभारम्भ किया गया था, जिसके तहत आज जनपद मुख्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल घरौनी का वितरण कार्यक्रम व प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक सदर श्री वेद प्रकाश गुप्ता व जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम छतरा, खजुरावर, हैंसा, तिहुरा उपरहार, पारा खान के ग्रामवासियो को डिजिटल घरौनी (सम्पत्ति कार्ड) का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी व विधायक सदर श्री वेद प्रकाश गुप्ता ने अपना सम्बोधन दिया तथा जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने योजना की जानकारी दी। इसी के साथ साथ प्रधानमंत्री जी के दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया तथा ग्राम छतरा के निवासी देवमणि, श्रीपति तिवारी व ज्ञानवती, ग्राम खजुरावर के साधुराम, जग्गीलाल, अशोक कुमार, राम अनुज व मनीराम, ग्राम हैंसा के रेशमा, सीता, शीला, उर्मिला व श्रीमती पत्नी रामकरन, ग्राम तिहुरा उपरहार के काशीराम, राम प्रताप व रामबली तथा ग्राम पाराखान के कोयला, सुन्दरा व धर्मराज को प्रमाण पत्र मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, जिला पंचायती राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित लेखपाल उपस्थित रहे।