उत्तर प्रदेशउरई
उरई से ब्रेड लेकर माधौगण जा रही लोडर कैलोर के पास पलटी,
माधौगढ़ जालौन, आज 11 दिसंबर को सुबह 3: बजे उरई से माधौगढ़ ब्रेड लेकर जा रही लोडर यू पी 92AT 2579 जो रास्ते में कैलोर के पास पलट गई जिसमें चालक शिवम कुमार बाल बाल बच गए लोडर चला रहे चालक शिवम कुमार पुत्र माता प्रसाद ने बताया कि सुबह हम ब्रेड लाकर उरई से माधौगढ़ जा रहे थे रास्ते में लोडर चलाते समय नींद आ गई जिससे लोडर असंतुलित होकर खाई में गिर गई बड़ी मुश्किल से केवन तोड़कर में बाहर निकाला और हमारी जान बच पाई