प्रयागराज मण्डल के क्वेरी गुड्स शेड से सीमेंट की लोडिंग प्रारम्भ

प्रयागराज 02 जनवरी 2025
बीके यादव/ बालजी दैनिक
प्रयागराज मण्डल के शंकरगढ़ स्टेशन के पास स्थित क्वेरी गुड्स शेड से 01 जनवरी, 2025 से सीमेंट की लोडिंग प्रारम्भ कर दी गयी है । इस लोडिंग से रेलवे को भविष्य में नियमित व्यापार एवं राजस्व प्राप्त हो सकेगा I क्वेरी गुड्स शेड से पिछली लोडिंग में अप्रैल 2023 में 4 रेक गेहूं के भेजे गए थे । इस लोडिंग से रेलवे को 14,65,438 रुपये की ये हुई है क्वेरी गुड्स शेड से एक दशक पूर्व सिलिका की लोडिंग की जाती थी ।
क्वेरी गुड्स शेड 3 किमी की दूरी पर जेके सीमेंट के नये प्लांट में सितम्बर, 2024 से उत्पादन शुरू होने के बाद से ही प्रयागराज मण्डल एवं जेके सीमेंट प्रबंधन द्वारा ट्रेन के माध्यम से सीमेंट की ढुलाई की योजना पर कार्य किया जा रहा था । जेके सीमेंट ने दिनांक 31दिसम्वर 2024 को 21 BCN वैगन का पहला रेक क्वेरी गुड्स शेड से से दरभंगा के लिए इनडेंट किया जिसे सफ़लता पूर्वक कल 01 जनवरी 2025 को लोड किया गया l आगमी समय में जेके सीमेंट द्वारा रेलवे से दरभंगा एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए अधिक मात्र में माल लदान किया जाएगा ।