अयोध्याउत्तर प्रदेश

सरकार की स्वच्छ छवि को धूमिल कर रहा स्थानीय प्रशासन – विरंच चंद साह

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थलीय अयोध्या में सरयू तट स्थित रेन बसेरा के निकट साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति की एक अति आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष विरंच चंद साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन समिति के महामंत्री विजय गुप्ता ने किया नया घाट बंधा तिराहा एवं सरजू तट पर ठेला लगाकर अपना जीवको को पार्जन करने वाले गरीब ठेला चालकों को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया साथ ही अयोध्या नगर निगम के महापौर एवं उत्तर प्रदेश के मुखिया एवं सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी समस्या के निराकरण हेतु वार्ता कर विचार विमर्श हुआ l साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति के अध्यक्ष विरंच चंद्र शाह ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया की 4 दिसंबर की रात को स्थानीय प्रशासन द्वारा लगभग आधा दर्जन गरीब ठेला चालकों का आधी रात के समय मैं सामान लदा ठेला उठा ले गये सुबह पता करने पर जुर्माने के साथ खाली ठेला कुछ लोगों का वापस किया तो कुछ का नहीं विरंद्र चंद्र शाह ने आगे बताया की देवानंद सुनैना लक्ष्मी सूरज इतिहास लोगों का बिक्री का लदा सामान पैसा इत्यादि उठा लेंगे l अध्यक्ष कहते हैं कि यदि ठेला हटाना ही था तो पहले समिति के पदाधिकारी को अवगत करा देना चाहिए था बिना बताए ऐसा करना गरीबों के साथ अन्याय है इस कृत्यसे स्वच्छ छवि वाली सरकार की छवि पर बट्टा लगाने का कार्य स्थानीय प्रशासन कर रहा है

जबकि सभी ठेला चालक नगर निगम के द्वारा दिए गए लाइसेंस धार क है शुल्क भी जमा कर रहे हैं
उक्त बैठक में केश भान। बिरंच चंद्र शाह। श्री राम। लक्ष्मी। पूनम दीपचंद सोनी तिलक राम यादव चंद्राराम अशोक सोनी आदि दर्जनों लोगों उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button